Home उत्तर प्रदेश प्रिजन स्मार्ट प्रोग्राम का हुआ समापन

प्रिजन स्मार्ट प्रोग्राम का हुआ समापन

22
0

झांसी। आर्ट ऑफ लिविंग झाँसी चेप्टर के तत्वावधान में मण्डल कारागार झाँसी में छः दिवसीय “1st जून से 6th जून” तक जेल में ” प्रिजन स्मार्ट प्रोग्राम” निरुद्ध बंदियों के लिए संस्था की प्रमुख प्रशिक्षिका श्रीमती कंचन आहूजा व प्रमुख प्रशिक्षक अशोक हिरवारकर के द्वारा करवाया गया।कोर्स के आज समापन पर सत्संग में प्रशिक्षक सतेन्द्र झा जी के साथ सभी ने भजन गए व नाचे! अपने आप को तनाव मुक्त महसूस किया व पूज्य गुरुदेव रविशंकर की ह्रदय से सराहना करी और इस आनंद के दिनों को कभी न भूलने की बात कही! आज के समापन पर कारागार के अधिकारीगण, वरिष्ठ अधीक्षक रंग बहादुर पटेल , जेलर गौतम , उप जेलर सुरेश मिश्रा, पांडेय आदि उपस्थित रहे।अधीक्षक ने आर्ट ऑफ लिविंग संस्था का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुये बंदियों के सुधार एवं कल्याण हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी किये जाने हेतु संस्था से अनुरोध किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here