झांसी। जीएसटी कार्यालय में तैनात प्रधान सहायक की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सत्यता जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वही जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि मौत का कारण संभवतः हार्ट अटैक बताया जा रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सत्यता सामने आएगी। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रॉयल सिटी में रहने वाले दिलीप कश्यप जीएसटी कार्यालय में सहायक प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत है। गत दिवस देर शाम वह कार्यालय में मौजूद थे। तभी अचानक वह अचेत अवस्था में आ गए। उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जीएसटी कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए तो वह देर शाम कार्यालय से बाहर निकल कर सीढ़ियों तक जाकर वापस अपने कार्यालय में जाते हुए दिखाई दिए। संभवतः हृदयगति रुकने के कारण उनकी तबियत खराब हुई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






