Home उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र – गरीबों और जरूरतमंदों के लिए वरदान

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र – गरीबों और जरूरतमंदों के लिए वरदान

29
0

झांसी। 7 मार्च 2025 – सातवें जन औषधि दिवस के अवसर पर झांसी-ललितपुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी महानगर के प्रेम नगर स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जन औषधि केंद्र के लाभार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याओं और अनुभवों को जाना। साथ ही, उन्होंने आम जनता से अधिक से अधिक जागरूक होने और इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया।सांसद ने अपने संवाद में बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए संजीवनी की तरह कार्य कर रही है, जिससे लोग महंगी दवाओं के बोझ से मुक्त होकर सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर रहे हैं।लाभार्थियों ने साझा किए अनुभव :-लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जो दवाएं उन्हें पहले ₹350-₹400 में मिलती थीं, वही दवाएं अब ₹17-₹18 में उपलब्ध हैं। एक लाभार्थी ने बताया कि वह पहले हर महीने ₹8000 की दवाइयां खरीदता था, लेकिन प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से वही दवाएं अब मात्र ₹1000 में मिल रही हैं। इस योजना के कारण हजारों परिवारों को बड़ी आर्थिक राहत मिली है।₹1 में सैनिटरी पैड – विशेष जागरूकता अभियान :-सांसद अनुराग शर्मा ने ₹1 में मिलने वाले सैनिटरी पैड के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की और आम जनता से इस विषय पर जानकारी फैलाने का आग्रह किया, जिससे महिलाओं को इसका अधिकतम लाभ मिल सके।झांसी लोकसभा में और बढ़ेंगे जन औषधि केंद्र :-सांसद ने कहा कि वे झांसी लोकसभा क्षेत्र में और अधिक जन औषधि केंद्र खोलने के लिए प्रयासरत हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं पहुंच सकें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पूरे देश में 15,000 जन औषधि केंद्र कार्यरत हैं, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस संख्या को 2027 तक 25,000 तक ले जाने का लक्ष्य है।सांसद अनुराग शर्मा ने कहा:“आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रारंभ किए गए जन औषधि केंद्र, करोड़ों भारतीयों को उच्च गुणवत्ता वाली और किफायती स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान कर रहे हैं। यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और समावेशिता की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है।”स्वयं खरीदी अपनी दवाएं, जनता को दिया संदेश :-सांसद अनुराग शर्मा ने स्वयं अपने उपयोग की दवाएं भी जन औषधि केंद्र से खरीदीं और आम जनता को यह संदेश दिया कि ये दवाएं सस्ती होने के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता की भी हैं। उन्होंने कहा कि जब एक सांसद अपनी दवाएं यहां से खरीद सकता है, तो आम जनता को भी इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here