झांसी। मनसिल माता मंदिर के पुजारी के सर पर माइक की रोड से ताबड़तोड़ हमला कर घायल करने वाला आरोपी अभी फरार चल रहा। लेकिन घायल पुजारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मारपीट की दर्ज की गई रिपोर्ट में हत्या की धारा की बढ़ोत्तरी करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना का कारण हत्यारोपी की बहन के गले में एक वर्ष पूर्व माला पहनाने को लेकर चल रहा विवाद बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक निगौना खैरा निवासी विशाल कुशवाह बरुआ सागर में स्थित मंसिल माता मन्दिर पर पूजा अर्चना करता था। बताया जा रहा है कि दो दिसंबर को वह मन्दिर प्रांगण में बैठा था। तभी विपक्षी आया ओर उस पर माइक की रोड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर परिजन घायल को लेकर तत्काल मेडिकल पहुंचे और उसे इलाज के लिए भर्ती कराया। इधर थाना बरुआ सागर पुलिस ने घायल पुजारी की मां बुआन की तहरीर पर हमलावर बलराम उर्फ बाला ओर उसके साथी सलिल कुशवाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। इधर शनिवार को घायल पुजारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसके शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम कराते हुए मुकदमे में हत्या की धारा की बढ़ोत्तरी करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। घटना का कारण विपक्षी की बहन के गले में पुजारी द्वारा एक वर्ष पूर्व माला पहनाने को लेकर चल रहा विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


