

झांसी। महिला उत्पीड़न,लंबित प्रकरण, लंबित मुकदमों का जल्द निस्तारण, शोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी, न्यायालय में ठोस पैरवी कराकर अपराधी को जल्द से जल्द सजा दिलाए जाने सहित कई बिंदुओं पर नवांगतुक पुलिस कप्तान श्रीमती सुधा सिंह ने जनपद की मासिक अपराध समीक्षा में समस्त थानेदारों को शासन की मंशा के मुताबिक कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने महिला उत्पीड़न मामले गंभीरता से लेने,पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, हिस्ट्री शीटरो पर निरोधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए।शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा में एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह ने जनपद के समस्त थानेदारों के साथ अपराध समीक्षा की। जिसमे उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से लेकर कार्यवाही की।


हिस्ट्री शीटरों पर कार्यवाही, आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाए, लंबित मुकदमों को विवेचनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। साथ ही उन्होंने लंबित पड़े मुकदमों की विवेचना संबंधी जानकारी लेते हुए उनका समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। पुरस्कार घोषित फरार अपराधियों पर कार्यवाही कर उन्हे गिरफ्तार करने, जनपद स्तर पर चिन्हित टॉप टेन अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही, रासुका/ गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रस्तावित प्रकरण पर समीक्षा करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही आगामी त्योहारों पर शांति सुरक्षा बरतने के निर्देश। उन्होंने समस्त थानेदारों को निर्देशित किया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों के एचएस अपराधियों पर लगातार निगरानी रखे। साथ ही शोशल मीडिया के हर प्लेट फार्म पर 24 घंटे निगरानी रखे और भ्रामक/ मिथ्या खबरों पर तत्काल एक्शन लिया जाए। वही उन्होंने डीजीपी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कविकशन के तहत न्यायालय में चल रहे मुकदमों में अभियोजन पक्ष से सामंजस बनाकर ठोस पैरवी कराकर अपराधी को सजा दिलाए जाने के निर्देश दिए है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






