Home उत्तर प्रदेश रमजान की तैयारी हुई पूरी, कल से शुरू होंगे रोज़े रमजान के...

रमजान की तैयारी हुई पूरी, कल से शुरू होंगे रोज़े रमजान के लिए मस्जिदों को सजाया गया

30
0

झांसी। मुस्लिम समाज में रमजान के महीने का बहुत बड़ा महत्व है इसी के चलते मस्जिदों को साफ सुथरा करा जाता है रमजान के महीने में मुस्लिम पूरा महीना इबादत में गुजरते हैं और उसके बाद ईद की खुशियां मनाते हैं इसी सिलसिले में झांसी की मस्जिदों में रमजान की तैयारी पूरी कर ली गई हैं साफ सफाई से लेकर मस्जिदों को खूबसूरत ढंग से सजाया गया है तरवीह पढ़ने वाले नामाज़ियों के लिए खास इंतेजामत किए गए हैं रमजान बेहद पाक और मुबारक महीना माना जाता है कहां जाता है कि इस महीने में इंसान अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी और तलाफी करता है दिन-रात इबादत में गुजरता है और अपने रब को राजी करने का हर एक काम करता है इसीलिए रमजान के इस महीने को बहुत ही अदब और एहतराम के साथ मनाया जाता है झांसी की प्रेम नगर क्षेत्र की दरमियारी मस्जिद को इसी क्रम में बड़े खूबसूरत अंदाज में सजाया गया है मस्जिद के सेक्रेटरी सुजात शकूर ने बताया की मस्जिद को रमजान की आमद के लिए सजाया गया है नमाजियों की हर सुविधा का इंतजाम मस्जिद में किया गया है किसी भी नमाजी को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसका भी खास ख्याल रखा गया है वही बिसात खाने मस्जिद के मुफ्ती आरिफ नदवी ने बताया की रमजान मुसलमान के लिए एक अहम महीना माना जाता है और इस महीने में इंसान अपने रब की इबादत करके उसको मनाने का काम करता है

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here