झांसी। पुलिस एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात अपराधी अतीक अहमद के पुत्र असद और गुलाम का शव अगर परिजनों ने नही लिया तो जीवन शाह कब्रिस्तान में दफनाए जायेंगे शव।सैयर गेट निवासी आला उद्दीन कुरेशी अपने भाई का शव दफनाने के लिए आए थे। यहां उन्होंने बताया की कुछ पुलिस वाले आए थे उन्होंने कहा की वह दो कब्र और खोद कर रखे। अगर असद और गुलाम के परिजन देर शाम नही पहुंचे झांसी तो उनके शवो को यही दफनाया जाएगा। आला उद्दीन ने बताया यहां उनके शव दफनाए जाने की दस प्रतिशत आशंका है। वही इसे कुछ लोग कब्रिस्तान में खड़े कुछ लोग इसे अफवाह बता रहे है
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






