झांसी। निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर जिला निर्वाचन आयोग ने लोकसभा 2024 की 4 जून 2024 को होने वाली मतगणना की पूर्ण तैयारी कर ली है। मतगणना स्थल पर बिना पास के प्रवेश वर्जित रहेगा। अपर जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल भोजला मंडी में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर जिला निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि हर विधान सभा की 14 टेबिल लगाई जाएंगी। एक ए आर ओ रहेगा। उन्होंने कहा कि बिना पास के कोई भी अंदर प्रवेश नही करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्याशी और उनके एजेंट को पास जारी किया जाएगा जो टेबिल और ए आर ओ तक जा सकता है। इसके अलावा किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए है। भोजला मंडी में चारों ओर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साथ ही वाहन पार्किंग की भी अलग दो नंबर गेट पर व्यवस्था की गई है। साथ ही मतगणना कर्मियो को पार्किंग से मतगणना स्थल तक लाने के लिए ई रिक्शा की भी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पूरा पालन कराया जाएगा। प्रत्याशी विजई जुलूस नही निकाल सकेंगे। साथ ही एक शिकायत प्रकोष्ठ बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराई जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






