झांसी। कोचिंग संचालिका द्वारा कोचिंग संचालक पर उत्पीड़न और भयभीत कराकर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया था। जिस पर आज प्रेमनगर थाना पुलिस ने पूरे प्रकरण में जांच शुरू कर दी है।खाती बाबा निवासी दीपमाला ने प्रेमनगर पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया की माह सितम्बर में उसने ऐप टेक कंप्यूटर सेंटर से कार्य छोड़ कर अपना खुद का कोचिंग सेंटर खोल लिया था। जिससे ऐप टेक के संचालक उससे रंजिश मानने लगे और उसके पीछे दबंगों को लगाकर हत्या कराने का प्रयास करा रहे है। इस घटना से घ्बराकर गत दिवस उसने नशीली गोलियां खा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। मामले को गंभीरता से लेकर प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने पूरे प्रकरण में जांच करने के आदेश दिए है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






