झांसी। अपराध और अपराधी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रेमनगर थाना पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से चेकिंग के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचा कारतूस और अवैध गांजा बरामद कर लिया है।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना पुलिस ने पुलिया नंबर क्षेत्र में गस्त के दौरान रेलवे पुलिया के पास से उमेश पुत्र लालाराम निवासी खाती बाबा ट्यूब वेल निवासी को एक तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। वही प्रेमनगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गैस वाले बाबा की मजार के पास से आदर्श जाटव निवासी प्यारे लाल का हाता प्रेमनगर तथा प्रमोद निवासी गुरसराय को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह किलो आठ सौ ग्राम गांजा बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर सभी को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





