Home उत्तर प्रदेश रोजा इफ्तार में मांगी गई मुल्क में अमन चैन की दुआएं

रोजा इफ्तार में मांगी गई मुल्क में अमन चैन की दुआएं

25
0

झांसी। समाजसेवी और मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सैयद सादिक अली के आवास पर हर साल की तरह इस साल भी रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने शिरकत की अफ्तार से पहले उलेमा इकराम ने रोज़े की फजीलत जहां बयान की वही रमज़ान मुबारक के महीने में फितरे और जकात के जरिए गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने की बात कही उलेमा ने कहा की ईद की नमाज से पहले पहले अपनी जकात और फितरा दोनों अदा कर देना जरूरी है इस मौके पर अफ्तार से पहले मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी गई साथ ही इस चीज की दुआ भी मांगी गई कि हमारे मुल्क में प्यार मोहब्बत और भाईचारा एक दूसरे में कायम रहे हर बुरी नजर से अल्लाह हमारे मुल्क की हिफाजत फरमाए वही फिलिस्तीन के मजलूमों के हक में भी दुआ की गई की अल्लाह उन छोटे-छोटे मासूम बच्चों की भी हिफाजत फरमाए और उनकी मुसीबत को जल्द से जल्द दूर फरमाए इस अवसर पर शेख अली मोहम्मद कुरैशी बुंदेलखंड संगठन मंत्री, महासचिव शरीफ एडवोकेट असलम खान गुड्डू अंसारी कलम कुरैशी सैयद अतहर अली रईस अहमद जावेद मसूदी नदीम रजा बबलू आजाद वसीम गाजी शरीफ भाई राजकुमार भाई सोहेल अहमद फुरकान सादिक बरकाती आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here