Home उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय चैस प्रतियोगिता में झांसी के प्रत्युष ने प्रथम स्थान हासिल किया

अंतर्राष्ट्रीय चैस प्रतियोगिता में झांसी के प्रत्युष ने प्रथम स्थान हासिल किया

20
0

झांसी। राइसोनी अंतरराष्ट्रीय चैस प्रतियोगिता नागपुर में दिनांक 9 जून से 14 जून 24 तक सम्पन्न हुई, उसमे झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में सहआचार्य डॉ नमिता और जिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉ नीरज सिंह के 9 वर्षीय पुत्र प्रत्युष कुमार अपनी आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर आए। उन्ही के अनुज भाई 7 वर्षीय ध्रुव कुमार ने अपने आयु वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर झांसी एवं उत्तर प्रदेश का नाम किया।इस प्रतियोगिता में देश विदेश से 250 के लगभग चेस खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में प्रत्युष कुमार ने अपनी अंतरराष्ट्रीय फिडे (FIDE) रेटिंग मैं 49.6 अंको की बढ़ोतरी की।दिनांक 29 मई 24 से 2 जून में आयोजित फर्स्ट जयपुर अंतरराष्ट्रीय चैस प्रतियोगिता में भी प्रत्युष प्रथम स्थान पर आए थे और अपनी अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग मैं 76.6 अंको की छलांग मारी थी। दिनांक 18 मई 24 से 22 मई 24 में आयोजित दसवी लेट भरत भाई हलकुड़े मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय चैस प्रतियोगिता , पुणे में भी प्रत्युष कुमार का अच्छा प्रदर्शन रहा था और अपने रेटिंग केटेगरी 1400 से 1650 फिडे में ग्यारवें स्थान प्राप्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here