
झांसी। पिछले एक वर्ष से अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए लगातार लड़ाई लड़ रहे अधिवक्ता प्रमोद शिवहरे को आखिरकार अधिवक्ताओं ने अपना आशीर्वाद दे दी दिया।
शुक्रवार को हुई जिला अधिवक्ता संघ चुनाव की मतगणना के दौरान दोपहर करीब तीन बजे रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद पर खड़े प्रमोद शिवहरे ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी राजेश श्रीवास्तव को 433 वोटों से पराजित कर प्रमोद शिवहरे ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। प्रमोद शिवहरे के जीतने की घोषणा होने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। दिल नगाड़े के साथ नाचते गाते जीत का जश्न मनाया। साथ ही जमकर आतिशबाजी की।
रिपोर्ट -मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



