Home उत्तर प्रदेश डाॅ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में पावरलिफ्टिंग और आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता हुई...

डाॅ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में पावरलिफ्टिंग और आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

28
0

झाँसी। दीनदयाल सभागार में पॉल क्लासिक मिस्टर एंड मिस बुन्देलखण्ड बॉडीबिल्डिंग और पावरलिफ्टिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कैटेगरी में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया, सभी खिलाड़ियों ने अपने कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में जनपद में प्रथम बार आम रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ० संदीप सरावगी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई तत्पश्चात विभिन्न वर्गों के प्रतिभागियों ने मंच पर अपना हुनर दिखाया जिनमें से बॉडीबिल्डिंग ओवरऑल में प्रथम पुरस्कार झाँसी के सौरभ परमार, मैंस फिजिक्स ओवरऑल में प्रथम पुरस्कार झाँसी के गुमनावारा निवासी सत्यम पाल, आर्म रैसलिंग ओवरऑल का प्रथम पुरस्कार शिवपुरी निवासी रोहित पुरी, स्क्वैड्स वूमेन ओवरऑल का खिताब ग्वालियर निवासी सुष्मिता शाक्या एवं वेट स्क्वाड ओवरऑल का प्रथम पुरुस्कार प्रखर के नाम रहा। सभी विजेता प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार, प्रोटीन किट व मैडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए समाजसेवी डॉ० संदीप ने कहा मनुष्य के जीवन में सबसे आवश्यक शारीरिक स्वास्थ्य है हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए और जंकफूड्स का प्रयोग कम से कम करना चाहिये। आज के युवा घर की अपेक्षा बाहर का भोजन ज्यादा पसंद कर रहे हैं जिससे शरीर बेडौल और कमजोर हो रहा है। व्यायाम घर पर करें या किसी प्रशिक्षक के अंतर्गत लेकिन थोड़ा-बहुत व्यायाम प्रतिदिन करना चाहिये। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में बॉडीबिल्डिंग जज वीरू गौर दिल्ली एवं शिव दीक्षित दिल्ली, आर्म रैसलिंग में निर्णायक के रूप में असलम पठान शिवपुरी, स्क्वाड प्रतियोगिता के निर्णायक रोहित किरार ग्वालियर, विनोद वर्मा डबरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस स्पोर्ट एसोसिशन के नॉर्थ इंडिया प्रेसिडेंट अविनाश पॉल और राधे भईया द्वारा किया गया। इस अवसर पर संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, राजू सेन, सुशांत गेड़ा, आशीष विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here