
झांसी। झांसी ललितपुर राजमार्ग पर देर रात गाय की तस्करी की सूचना मिलने पर सक्रिय हुई प्रेमनगर थाना की बिजौली चौकी पुलिस ने एक ट्रक को रोक लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर गाय तो नही लेकिन भैंस बरामद हुई। क्रूरता पूर्वक भैसो को भरकर झांसी से झांसी की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक देर रात हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि एक ट्रक क्रमांक एमपी 09 एच 3330 में गायों को भरकर तस्करी कर वध करने के लिए ले जाया जा रहा है।

इस सूचना पर सतर्क हुई प्रेमनगर थाना की बिजौली चौकी पुलिस ने हाईवे मार्ग पर सतर्कता बरतते हुए ट्रक को पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर गायों की जगह 48 भैंस बरामद हुई जो क्रूरता पूर्वक भरी हुई थी। पुलिस ने ट्रक चालक समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर सभी के खिलाफ मुकदम दर्ज कर लिया है। पकड़े लोगों के नाम उलदन थाना क्षेत्र के पचवारा निवासी प्रताप सिंह पुत्र जमुना प्रसाद, कोतवाली के कपूर टेकरी निवासी नवी हुसैन पुत्र हसन वी, जिला ललितपुर के सदनशाह निवासी समीर पुत्र यासीन बताया। पुलिस के मुताबिक भैंसों को ललितपुर से झांसी ले जाया जा रहा था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






