
झांसी। पंद्रह फिट गहरे बोर में गिरे कुत्ते को बचाने के लिए पुलिस ओर राहगीर जुट गए। तीन घंटे से चल रही मसशक्क के बाद भी कुत्ता बाहर नही निकाला जा सका। फिलहाल कुत्ता बोर के अंदर सुरक्षित है। उसे जिंदा बचाने का प्रयास में लगी पुलिस ओर राहगीर लगातार कोशिश कर रहे है।जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर अन्न पूर्णा कॉलोनी एक आज दोपहर एक कुत्ता बोर के अंदर गिर गया। कुत्ता करीब पंद्रह फिट अंदर जाकर फंस गया। फिलहाल कुत्ते की सांसे लगातार चल रही है। बोर से लोगों ने काफी दूरी बना रही रखी कुत्ते को सांस लेने में आसानी हो। इधर सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंच गई और कुत्ते को जिंदा बचाने के लिए खुदाई शुरू कर दी है। करीब तीन घंटे से चल रहे रेकस्यू में जेसीबी मशीन अब कुत्ते के पास तक पहुंचने वाली है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






