झांसी। झांसी ललितपुर राजमार्ग पर बिजौली में बंटी ढाबा के सामने खड़े ट्रक में धुआं निकलता देख लोगों में हड़कंप मच गया ट्रक के अंदर आग लगने की सूचना मिलते ही बिजौली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आगे का शीशा तोड़कर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की कुछ ही मिनट बाद आग पर काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।थाना प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत बिजौली में बंटी ढाबा के सामने ट्रक ने.यूपी 93वी की 2447 खड़ा हुआ था कि शाम लगभग 4 बजे ट्रक के अंदर से राहगीरों ने धुआं निकलता देखा तो हड़कंप मच गया इसी बीच किसी ने आग लगने की सूचना बिजौली पुलिस को दी तो बिजौली चौकी प्रभारी पूनम वर्मा सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह सिपाही सद्दाम ख़ान के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल आग पर काबू पाने के लिए पानी फेंकना शुरू जिससे आग भड़कने से पहले ही बुझा ली गई चौकी प्रभारी पूनम वर्मा ने बताया कि ललितपुर राजमार्ग पर खड़े ट्रक से धुआं निकलने की खबर मिली थी आग विकराल रूप धारण करती इससे पहले ही काबू पा लिया गया है ट्रक के गेट खोलने के बाद पता चला कि स्टेरिंग के पास निकले वायरों में स्पार्किंग से आग लगी थी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






