झांसी। ढाई महीने से रहस्यमय ढंग से घर से लापता हुआ 19 वर्षीय वंश गुप्ता को आखिरकार कोतवाली पुलिस ने सकुशल बरामद करते हुए उसे परिजनों। को सौंप दिया। वंश के सकुशल लौटते हुए परिवार में खुशियों बौछार आ गई। आपको बता दे कि कोतवाली क्षेत्र के राम जानकी मंदिर के पीछे रहने वाली प्रियंका गुप्ता का पुत्र 19 वर्षीय वंश घर से 24 अप्रैल को रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। इसकी खोजबीन में लगी कोतवाली पुलिस ने हर कोना ओर नाते रिश्तेदार सहित उसके साथियों से जानकारी एकत्रित की थी। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था। इधर परिवार में भी रो रो कर बुरा हाल था। आज कोतवाली पुलिस ने ढाई माह बाद लापता वंश को सकुशल बरामद कर परिजन के सुपुर्द कर दिया है। वंश के लौटने पर परिवार में खुशी की माहौल बन गया। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


