
झांसी। जनपद में लगातार दर्ज हो रही मोबाइल गुम होने कि सूचनाओं को एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने गंभीरता से लेकर सर्वेलेंस टीम को मोबाइल बरामदगी के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन पर टीम ने टीम ने पचास लाख कीमत के 203 मोबाइल फोन खोज निकाले।
सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी ने मोबाइल के स्वामियों को बुलाकर मोबाइल उनके सुपुर्द किए। अपने खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए एसएसपी को धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


