झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के कानपुर रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास स्थित एक शराब के गोदाम में दीवाल से सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने लाखों की नकदी और शराब उपकरण का सामान चोरी कर लिया। सूचना मिलने पर सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के कानपुर रोड स्थित शिवाजी नगर पेट्रोल पम्प के पास स्थित वी आर ट्रेडर्स के नाम से रामकुमार का देशी शराब का गोदाम बना है। प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात गोदाम के मैनेजर और कर्मचारी ताला लगाकर घर चले गए। आज सुबह जब गोदाम खोलने पहुंचे तो देखा गोदाम के अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था और गुल्लक खुली हुई थी। जिसमे रखी करीब एक लाख सात हजार की नकदी गायब थी। साथ ही गोदाम में रखे शराब उपकरण सहित मशीन बारकोड और सीसीटीवी कैमरा तथा डीबीआर गायब थी। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इधर गोदाम में पीछे की दीवाल में सेंध भी लगाई गई साथ ही ताले भी तोड़े गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






