झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के कांशीराम पार्क के पीछे झाड़ियों में एक युवक का रक्त रंजित अवस्था में शव पड़ा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताया जा रहा युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार के बौद्ध नगर हाल निवासी कमल सिंह कॉलोनी निवासी सुशांत उर्फ प्रिंस 34 वर्षीय फोटोग्राफी और ऑटो चलाने का कार्य करता था।आज सुबह सुशांत अपने घर से काम पर जाने की कहकर निकला इसके बाद लोट कर नही आया। पुलिस को सूचना मिली की एक युवक रक्त रंजित अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर काशीराम पार्क के पीछे झाड़ियों के पास से पुलिस ने शव को बरामद कर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। मृतक की शिनाख्त सुशांत उर्फ प्रिंस के नाम से हुई। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर बुलाया। सीपरी बाजार प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक युवक की हत्या चाकू मारकर की गई है। वही सूचना पर फोरेंसिक टीम ओर सीओ सिटी भी मौके पर जांच पड़ताल में जुट गए। इधर मृतक की पत्नी का आरोप है की कल रात रिश्तेदार ने सुशांत को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने शक के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






