Home उत्तर प्रदेश मंदिर में चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस, मामला संदिग्ध

मंदिर में चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस, मामला संदिग्ध

26
0

झांसी। सिद्ध पीठ करौंदी माता मंदिर में चोरी की सूचना पर पुलिस ओर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना की जांच पड़ताल से मामला पूरी तरह संदिग्ध प्रतीत हो रहा। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही। वही तीन दान पत्र में पूरे पैसे मिलने से पूरा मामला संदिग्ध लग रहा लग रहा है।रक्सा थाना क्षेत्र स्थित सिद्ध पीठ करौंदी माता मंदिर पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते है। आज सुबह मंदिर के पुजारी अनूप चौबे ने पुलिस को सूचना दी की मंदिर में चोरी हो गई। इस सूचना पर पुलिस ओर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अधिकारी ने मंदिर के दान पत्र की छानबीन की तो सब सही पाया। एक दान पत्र में चोरी होने की आशंका जाहिर की जा रही। लेकिन उस दान पत्र में भी करीब आठ हजार रुपए निकले। रक्सा थाना प्रभारी ने बताया की घटना पूरी तरह संदिग्ध लग रही है, सीसीटीवी फुटेज चैक करने से जानकारी मिलेगी लेकिन सीसीटीवी कैमरा पासवर्ड मांग रहा है। वही उन्होंने बताया की अब तक की जांच पड़ताल से पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here