झांसी। आज दोपहर उस समय हंगामा मच गया जब पुलिस को फाइनेंस कंपनी में ग्राहक को बंधक बनाने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस बंधक बनाए गए दोनो युवकों को और फाइनेंस कंपनी कर्मचारियों को लेकर थाने ले आई। जानकारी के मुताबिक इलाईट चौराहा स्थित मां पीतांबरा एसोसिएट कंपनी वाहनों को फाइनेंस करने ओर किस्त जमा न होने पर वाहनों को खींचने का कार्य करती है। बताया जा रहा है की ग्राम बजना रक्सा निवासी उत्तम चंद्र ने इस कंपनी से ट्रेक्टर फाइनेंस कराया था और उसे इंदौर भेज दिया। साथ ही फाइनेंस का दो माह की किस्त पांच लाख रुपया जमा नही किया। इस पर कम्पनी वालों ने उत्तम को आज कंपनी बुलाया था। उत्तम का आरोप है, कंपनी वालों ने उसे किस्त जमा न करने पर बंधक बनाकर उसकी मारपीट की। इधर कंपनी वालों का कहना है की बंधक नही बनाया गया है। केवल बात चीत करने के लिए बुलाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






