झांसी। थाना प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत बिजौली के कचहरी मुहल्ला में खुलेआम मैदान में जुआ खेल रहे लोगों ने पुलिस को देखा तो भगदड़ मच गई इसी बीच पुलिस ने एक दर्जन जुआरीओं को धरदबोचा इस बीच मौका पाकर कुछ लोग भागने में सफल हो गए।जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।थाना प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत बिजौली के कचहरी मुहल्ला में जुआ खेलने की शिकायत पुलिस को कई दिनों से मिल रही थी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही जुआरी भाग निकलने में कामयाब हो जाते थे आज शनिवार को जैसे ही पुलिस को जुआ का फड़ जमे होने की जानकारी मुखबिर से मिली तो पुलिस ने चारों तरफ से घेरा डाल दिया पुलिस को देख जुआरियों में भगदड़ मच गई इसी बीच पुलिस ने मौके से बृजपाल पुत्र मनीराम , संजय पुत्र जगदीश रैकवार, बृजेश राजपूत पुत्र हुकम सिंह,बिबेक श्रीवास्तव पुत्र प्रेमनारायण, अभिषेक पुत्र शिवचरन,कमल शाक्य पुत्र जियालाल, अंकित पुत्र बब्लू,दीपक पुत्र शिवचरन कोरी निवासी मुहल्ला तालाब पुरा,अनिल पुत्र श्री राम रैकवार कचहरी मुहल्ला, गजेन्द्र अहिरवार पुत्र घनश्याम मुहल्ला अंजनी नगर, मंगलू पुत्र शंकर रैकवार रावतआना,और रामवावू पुत्र रामगोपाल मुहल्ला अंजनी नगर को हिरासत में ले लिया बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी बिनीत कुमार ने बताया कि बिजौली में पुलिस को कई दिनों से जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी आज मौके पर जब छापा मारकर एक दर्जन जुआरीओं को पकड़ा गया है मौके से पुलिस ने 4250 रुपया और ताश की गड्डी बरामद की है सभी जुआरीओं पर जुआ एक्ट में कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






