Home उत्तर प्रदेश सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मी हुए सम्मानित, एसएसपी पहुंचे बिकरू कांड...

सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मी हुए सम्मानित, एसएसपी पहुंचे बिकरू कांड में शहीद हुए सुलतान सिंह के घर

22
0

झांसी। पंद्रह अगस्त के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए ध्वजा रोहन कार्यक्रम के दौरान डीआईजी और एसएसपी ने जनपद के सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही एसएसपी शिवहरि मीना ने बिकरू कांड में शहीद हुए सिपाही सुलतान के परिजनों से मुलाकात करते हुए उनके साथ भोजन कर उन्हे बताया की भले ही आज सुलतान हम लोगों के बीच नही है। लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग हमेशा शहीद सुलतान के परिजनों के साथ रहेगा। आज 76वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी जोगेन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीना द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन झांसी में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी। ध्वजारोहण के उपरान्त सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया। राष्ट्र के नाम अपने उद्बोधन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वतंत्रता प्राप्ति में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर क्रांतिकारी जवानों की गौरव गाथा के बारे में बताया गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है जिसके कन्धों पर अत्याधिक जिम्मेदारियां होती हैं। हम सबको चुनौतीपूर्ण दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाना होता है। वर्तमान समय कानून व्यवस्था को बनाए रखने सहित अन्य चुनौतियों का सामना जिस तन्मयता व निष्ठा से आप सबने मिलकर किया और कर रहे हैं, उसकी प्रंशसा हर तरफ हो रही है। हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है। कल और आज कुछ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र सहित विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया उन सभी को बधाई परन्तु ऐसा नहीं है कि जो पुरस्कृत नहीं किये जा सके वो अच्छा काम नहीं कर रहे हैं, हम सब मिलकर एक टीम भावना से कार्य कर रहे हैं और उसका परिणाम भी सबके सामने स्पष्ट रूप से दिख रहा है। उन्होंने कहां कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि उस जगह हमें सेवा करनें का दायित्व मिला है जो धरती वीर शहीद जवानों की गाथाओं से भरी पड़ी है। आज सभी शपथ लें कि अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से करेंगे। अपने सेवा के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस अधि0 एवं कर्म0 गण को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा दिये गये सेवा चिन्हों को प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अत्यन्त कर्मठता से अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन करने वाले पुलिस अधि0/कर्म0 गण को उनके परिश्रम, लगन एवं निष्ठापूर्वक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सराहनीय कार्य करनें वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण को मिष्ठान वितरित किया गया। जनपद के समस्त थानों, चौकियों व कार्यालयों पर स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ पर ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस के पर्व को मनाया जा रहा है तथा एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी गयी।स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीना द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन झांसी में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के उपरांत पुलिस लाइन स्थिल सेफ हाउस में जनपद कानपुर के बिकरू गांव में घटित घटना में शहीद हुए आरक्षी सुल्तान सिंह के परिवारीजन के साथ भोज किया तथा शहीद आरक्षी के पिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट एवं साहसिक कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण को सम्मानित किये जाने के क्रम में जीआरपी आगरा में तैनाती के दौरान कां0 रणजीत सिंह द्वारा लम्बे समय से पुलिस कस्टडी से फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा प्रदान किये गये सिल्वर पदक (प्रशंसा चिन्ह) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी द्वारा आरक्षी रणजीत सिंह को प्रदान किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here