Home Uncategorized मान्यता प्राप्त पत्रकार का बस के अंदर से बैग चोरी, बूथ पर...

मान्यता प्राप्त पत्रकार का बस के अंदर से बैग चोरी, बूथ पर नहीं मिले पुलिस कर्मी

35
0

झांसी। भीड़ भाड वाले इलाके हो या बस स्टेंड पुलिस को हमेशा सुरक्षा में मुस्तैदी के आदेश पुलिस अधिकारी देते है। लेकिन इन आदेशों पर पुलिस कितना अमल करते है इसकी सही जानकारी सिर्फ पीड़ित ही दे सकता है। देर रात घर जाने के लिए बस में सवार हुए मान्यता प्राप्त पत्रकार बैग चोरी हो गया। इसकी सूचना देने जब वह वहां स्थापित बूथ पर पहुंचा तो वहां कोई पुलिस कर्मी नहीं मिला। पीड़ित ने थाने पहुंच कर सूचना दी। लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी। मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर इंद्रप्रस्थ गार्डन के पास रहने वाले पत्रकार रविन्द्र अड़जरिया ने नवाबाद थाने में दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह देर रात ट्रेन से झांसी आया यहां वह ई रिक्शा से सवार होकर बस स्टेंड पहुंचा जहां छतरपुर जाने के लिए वह अपने साथी के साथ बस में बैठ गया और बैग सीट के ऊपर बने रैक में रख दिया। बस चलने में थोड़ा टाइम था तो वह बस स्टेंड पर चाय पीने उतर गए। रात करीब ढाई बजे जब वह बस में पहुंचा तो बैग गायब था। उसने बताया कि पास में बने पुलिस बूथ पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला। इसकी सूचना उसने डायल 112 पर भी दी। उसने बताया कि चोरी गए बैग में दो कीमती मोबाइल फोन, तीन हजार एक सौ रुपए ओर जरूरी दस्तावेज रखे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here