झांसी। दो दिन पूर्व कानपुर रोड पेट्रोल पम्प के पास कारोबार को लेकर दो गुटों में हुई जमकर मारपीट की घटना के बाद थाना पहुंचे दोनो पक्षों की हकीकत जानने के बाद मामले को हल्के में लेकर सभी को थाने से छोड़ देने के बाद पुलिस से मिली ढील के चलते शुक्रवार की शाम दोनो गुट फिर आमने सामने आ गए। दोनो जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक पक्ष की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल से मेडिकल कोलेज रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में भर्ती महिला शिखा यादव ने आरोप लगाते हुए बताया की वह शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अपने घर पर मोजूद थी। तभी विपक्षी लाठी डंडा तमंचा लेकर दर्जन भर की संख्या में आए और घर में घुस कर उस पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए उसके साथी पर भी चाकू से हमला कर दिया और धमकी देते हुए भाग गए। मारपीट की घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सीखा यादव को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां उसकी हालत ज्यादा गंभीर होने पर आज सुबह मेडिकल कोलेज भेज दिया है।आपको बता दे की गुरुवार की शाम को नवाबाद थाना क्षेत्र के कानपुर रोड पर दो गुटों में हुई जमकर मारपीट की घटना के बाद थाना पहुंचे पक्ष ने बंधक बनाकर उत्पीड़न कराने तथा दूसरे पक्ष ने फर्जी मुकदमे दर्ज कराने हमला करने का आरोप लगाया था। इस घटना में नवाबाद पुलिस ने दोनो पक्ष को गंभीरता से न लेकर ढिलाई बरतते हुए उन्हे थाने से चलता कर दिया था। अगर उस दिन कार्यवाही होती तो यह दोनो पक्ष में घटना नही होती।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






