Home उत्तर प्रदेश पापा को पुलिस ढूंढ रही इसलिए मैने मुखाग्नि दी, चार साल की...

पापा को पुलिस ढूंढ रही इसलिए मैने मुखाग्नि दी, चार साल की मासूम की बात सुनकर आपका हृदय भी कांप उठेगा

26
0

झांसी। चार साल की मासूम बेटी ने अपनी मृत मां को मुखाग्नि दी। जब उससे पूछा गया कि आपने मुखाग्नि क्यों दी तो उसने बताया कि पापा ने मम्मी को मार दिया और वो भाग गए। पुलिस उन्हें तलाश कर रही इसलिए उसने मां को मुखाग्नि दी है। यह वाकया जिस किसी ने सुना उसका हृदय कांप उठा। आपको बता दे कि कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी निवासी सोनल भदौरिया की फांसी के फंदे पर लटकने मौत हो गई थी। उसकी चार वर्षीय बेटी ने ड्राइंग बनाकर पुलिस ओर परिजनों को बताया था कि उसकी मां की हत्या उसके पिता ने गला दबाकर की है। हत्या का राजफाश होते ही आरोपी भाग निकला था। देर शाम सोनाली के शव का पोस्टमार्टम होकर घर पहुंचा। जहां परिवार में कोई दूसरा सदस्य न होने ओर रीति रिवाज पूरे करने को लेकर उसकी चार साल की मासूम बच्ची से उसका दाह संस्कार कराते हुए मुखाग्नि दिलवाई। इस दौरान बच्ची से पूछने पर उसने बताया कि उसकी मां की पापा ने हत्या कर दी थी। उन्हें पुलिस ढूंढ रही वह भाग गए इसलिए उसने अपनी मां को मुखाग्नि दी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here