झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र खाती बाबा मंदिर के पीछे रहने वाले वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता कर रही है। जानकारी के मुताबिक खाती बाबा ट्यूब वेल रोड स्थित शेयर वुड कोलेज के पास रहने वाले साठ वर्षीय डेविड घर पर अकेले ही रहते ही रहते। उनकी बहन की पूर्व में मृत्यु हो जाने से वह काफी हताश रहने लगे थे। उनकी देख भाल सीपरी बाजार जर्मनी हॉस्पिटल निवासी उनकी भांजी करती थी। प्रतिदिन वह उन्हे भोजन देने आया करती थी। आज सुबह उनकी भांजी भोजन देने घर पहुंची तो अंदर से दरवाजा बंद था। काफी देर तक खट खताने पर नही खुला तो अंदर झांक कर देखा कि डेविड फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर कब्जे में लेते हुए आत्महत्या की वजह की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






