झांसी। बुढ़ापे में पोते द्वारा की गई दादा की देख भाल से प्रसन्न दादा ने अपनी एक संपत्ति पोते के नाम कर दी। जब दादा का देहांत हो गया तो उनके पुत्र की नियत खराब हो गई। पुलिस की मुखबिरी से पुलिस से ताल्लुकात अच्छे होने पर लगातार पोते के नाम संपत्ति पर अपना कब्जा जमाने के लिए उत्पीड़न कराया जा रहा। पुलिस की दहशत से परेशान बालक और उसके परिजनों ने गंभीर आरोप लगाकर सुरक्षा की मांग की है। आरोप लगाया है मकान में ताला खोलने के लिए पुलिस से उन्हे डराया धमकाया जा रहा यही नहीं मुखबिर की निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का तार भी आज तोड़ कर उसे बंद करा दिया गया। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र पुलिया नंबर नौ निवासी मुईन उद्दीन के नाबालिग पुत्र असद उद्दीन ने बताया की उसके दादा ने जरिए तहसील से रजिस्टर बैनामा कर संपत्ति उसके नाम की थी। इसके बाद उनका देहांत हो गया। विपक्षी पुलिस की मुखबिरी करता है इसलिए वह लगातार उसके परिवार का उत्पीड़न पुलिस से करवा कर मकान का ताला खोलने के लिए दबाव बनाता है। उसका आरोप है की उसके पिता ने अपर नगर मजिस्ट्रेट के यहां बाद दायर कर दिया। जिस पर पुलिस से आख्या मांगी गई है। अब विपक्षी आख्या में अपना कब्जा दिखाना चाहते है इसलिए पुलिस से उसे व उसके परिवार को ताला खोलने का दबाव बना रहे। उसका आरोप है की विपक्षी आज पुलिया नंबर नौ चौकी पुलिस को लाया और मकान का ताले के साथ कोई छेड़छाड़ न करे इसलिए सीसीटीवी कैमरा लगा था जिसका वायर तोड़ दिया और ताला खोलने का दवाब बना रहे। वही चौकी प्रभारी ने बताया न्यायालय ने रिपोर्ट मांगी थी जिस पर वह निरीक्षक करने गए थे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






