झांसी। सोमवार से तालाब में डूबे युवक का आज तक कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ओर गोताखोर युवक को पानी में तलाश में जुटे है। वही युवक का परिजनों का बुरा हाल बना हुआ है। पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को बुलाकर युवक की तालाब में तलाश शुरू करवा दी। चिरगांव थाना क्षेत्र के नांदखास मौजे में बह रही बेतवा नदी पारीछा से निकली मुख्य नहर में एक सेमरी निवासी युवक जरदान सिंह अहिरवार पुत्र लक्ष्मी नारायण अहिरवार उम्र करीब 25 वर्ष अपने ही मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ नहर में नहाने आया था।जिसके साथ जीतू पुत्र बेनी प्रसाद, साहब सिंह पुत्र चरन सिंह,प्रदुम गोरखपुर,नितिन वीडियोग्राफर भिंड जिला के साथ कुछ रिश्तेदार भी साथ नहाने आए थे। घटना के बारे में घटनास्थल पर मौजूद रहे जीतू ने बताया कि मेरे छोटे भाई राजकुमार की शादी है जिसकी आज बारात जानी है घर में काफी रिश्तेदार थे जिससे नहाने के लिए जगह कम थी तो हम लोग नहर में नहाने चले आए साथ में जरदान सिंह भी आ गया।जरदान सिंह को काफी रोका पर वह किसी की नहीं माना और वह नहर में कूद गया जबकि जरदान सिंह ड्रिंक किए हुए था और वह तैरते तैरते तेज धार तक पहुंच गया तेजधार में पहुंचते ही वह बहकर डूब गया हम लोगों ने आसपास देखा परंतु वह फिर नहीं दिखा तब इसकी सूचना उनके परिजनों को दी परिजनों ने सूचना पाकर शीघ्र डायल एक सौ बारह को दी।जिस पर डायल एक सौ बारह गाड़ी व पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और काफी खोजबीन की परंतु युवक का कुछ अता-पता नहीं चल सका हालांकि मौके पर चिरगांव थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय भी अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और युवक की छानबीन करने हेतु गोताखोरों को बुलाकर उसकी खोजबीन करने में जुट गए। जरदान सिंह के बड़े भाई मनमोहन सिंह ने साथियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा भाई कभी नहर में नहाने नहीं जाया करता था इसे किसी षड्यंत्र के तहत लाया गया और उसे नहर में डुबा दिया गया उसके नहर में डूबने पर आशंका जताई। जरदान सिंह की शादी हो चुकी थी उसकी दो संतानें एक चार वर्ष का बेटा व दो वर्ष की बेटी है। घर में युवक के डूबने की सूचना लगते ही कोहराम मच गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






