झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के डीपीएस स्कूल के पास जंगलों में मिली लाश की आज शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान उसके परिजनों ने राखी और उसके हुलिए से की है। फिलहाल परिजनों से पूछताछ और घटना स्थल निरीक्षण से पूरा प्रकरण हत्या की ओर इशारा कर रहा है। पुलिस जांच में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक चार अगस्त को रक्सा थाना क्षेत्र के डीपीएस स्कूल के पास बने जंगलों में एक लाश मिली थी। इसकी पहचान आज उसके। परिजनों ने मध्य प्रदेश के पिछोर निवासी जाहर सिंह के रूप में उसके हाथ में बंधी राखी और कद काठी से की है। फिलहाल पुलिस सत्यता जानने के लिए पोस्टमार्टम कराकर डीएनए भी कराएगी। परिजनों से पूछताछ के बाद मामला हत्या की ओर इशारा कर रहा है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






