झांसी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन इसी माह होना है, उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के आने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। इसी के चलते झांसी, ललितपुर, जालौन में पुलिस कर्मियों के अवकाश एक जुलाई से पंद्रह जुलाई तक निरस्त कर दिए है। पुलिस ने प्रधान मंत्री का बुंदेलखंड आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार करते हुए तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। अब इसका उद्घाटन देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना है। प्रधानमंत्री का संभावित बुंदेलखंड दौरा 7 जुलाई से 15 जुलाई के बीच लग सकता है। प्रधानमंत्री आगमन की सुग बुगाहट के चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार करने की तैयारी शुरू करते हुए झांसी,ललितपुर जालौन के पुलिस कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





