झांसी। ककरबई थाना क्षेत्र के दूरबई गांव में एक 45 वर्षीय किसान का शव उसके खेत में बने ट्यूब बेल पर लहू लुहान अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना स्थल का परीक्षण करने से हत्या की आशंका जताई जा रही। पुलिस हत्या का कारण ओर हत्या आरोपियों को तलाश करने में जुट गई। जानकारी के मुताबिक ककरबई थाना क्षेत्र के ढूंरबई गांव निवासी 45 वर्षीय किसान गंगाराम अपनी मां के साथ रहता था। देर रात वह घर नहीं लौटा तो उसकी मां गांव के प्रधान के पास पहुंची। जहां प्रधान ओर परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो उसका शव जंगल के पास बने उसके खेत में लगे ट्यूब बेल के पास मिला। शव पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान थे। आशंका जाहिर की जा रही है कि किसान गंगाराम पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इधर एसपी देहात ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचन पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए हत्या के कारण ओर हत्यारोपियों का सुराग लगाया जा रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






