Home उत्तर प्रदेश विधायक की हत्या की आशंका का लेटर स्टेशन स्थित डाकघर से हुआ...

विधायक की हत्या की आशंका का लेटर स्टेशन स्थित डाकघर से हुआ पोस्ट, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

26
0

झांसी। भाजपा के विधायक जवाहर लाल राजपूत की हत्या करने की साजिश रचने की आशंका के चलते उनके पास भेजा गया पत्र रेलवे स्टेशन के डाक घर से पोस्ट किया गया है। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे में खंगालने में जुटी है। अगर रेलवे प्रशासन पुलिस की मदद कर दे तो जल्द ही इस पूरे मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।जानकारी के मुताबिक बीते दिनों एका एक पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पुलिया नंबर नौ निवासी सज्जन यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। पुलिस ने बताया था की उन्हे भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने शिकायत की है, कि एक गुमनाम पत्र उनके पास पहुंचा है, जिसमे बताया गया की जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव और सज्जन यादव बाहरी गुंडे बदमाश बुलाकर उनकी हत्या की साजिश रच रहे है। पुलिस ने इस प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर लिया था। लेकिन यह घटना कितनी सही और कितनी गलत है, इसकी गहराई से जांच करने के लिए पुलिस ने भेजे गए पत्र जांच पड़ताल की तो पता चला यह लेटर रेलवे स्टेशन स्थित डाक घर से भेजा गया है। सूत्र बताते है की पुलिस ने डाक घर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। साथ ही अब पुलिस टीम रेलवे की मदद से सीसीटीवी फुटेज चैक करने की तैयारी कर रही है। उससे यह साफ पता चला जायेगा की आखिर यह लेटर पोस्ट करने वाला रविंद्र राजपूत कौन है, क्या यह घटना सही है, या फिर गर्माती राजनीति के हवन में कोई घी डालने का कार्य कर रहा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here