झांसी। एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट ओर मोठ थाना पुलिस की तीन शातिर लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान लुटेरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की ओर भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक लुटेरा घायल हो गया। दो ने पुलिस के सामने घुटने टैक दिए। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से दो घटनाओं के लुटे गए सोने चांदी के जेवरात और नकदी सहित तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है। जानकारी के मुताबिक स्वाट ओर मोठ थाना पुलिस को आज देर शाम सूचना मिली कि खिरिया घाट ओर एरच में दीपावली के समय दो दंपत्तियों से तमंचा की नोक पर लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी बाइक से खिरिया घाट के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिरख में घूम रहे है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। पुलिस टीम ने जबाव में फायरिंग की। जिसमें एक गोली एक लुटेरे कपिल कबूतरा निवासी बंका पहाड़ी गुरसराय के पैर में जा लगी और वह घायल हो गया। वही उसके दो अन्य साथी अक्षय ओर उलदन निवासी राहुल ने पुलिस टीम के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से दंपतियों से लूट के एक लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात और तमंचा कारतूस सहित बाइक बरामद कर ली है। पुलिस टीम इनसे पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






