Home उत्तर प्रदेश हत्याकांड के आरोपियों से पुलिस की हुई मुठभेड़, दोनो बदमाशों को लगी...

हत्याकांड के आरोपियों से पुलिस की हुई मुठभेड़, दोनो बदमाशों को लगी पुलिस की गोली

33
0

झांसी। दिनदहाड़े अधिवक्ता के मुंशी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों की सुरागरसी में लगी स्वाट और कोतवाली पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश और पुलिस के बीच चली गोलियों में दो बदमाश घायल हो गए। बताया जा रहा यह दोनो बदमाश शनिवार को दिन दहाड़े हुई अधिवक्ता के मुंशी की गोली मारकर हुई हत्या के आरोपी है। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से तमंचा कारतूस और बाइक बरामद कर ली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को अधिवक्ता के मुंशी फजल अहमद की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले को गंभीरता से लेकर एसएसपी शिवहरि के निर्देशन हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस स्वाट टीम सहित चार पुलिस टीम गठित की गई थी। एसएसपी और एसपी सिटी के नेतृत्व में देर रात कोतवाली पुलिस ओर स्वाट टीम हत्यारोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली की उन्नाव गेट बाहर हाईवे की ओर जाने वाले मार्ग पर कुछ संदिग्ध युवक किसी वारदात की फिराक में खड़े है। इस सूचना पर स्वाट और कोतवाली पुलिस पहुंची तो बाइक सवार दो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। तभी पुलिस ने आत्मरक्षा में बदमाशों पर फायरिंग की। जिसमे पुलिस की गोली लगने से कोतवाली क्षेत्र नरसिंह टौरिया निवासी रिंकू अहिरवार और जुगल अहिरवार घायल हो गए। पूछताछ में दोनो ने अधिवक्ता के मुंशी फजल की गोली मारकर हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया। बताया जा रहा लगातार कानूनी कार्यवाही करने ओर एक दूसरे के खिलाफ कोर्ट में शिकायतों को लेकर इनका विवाद चलता था। इसी विवाद के चलते शनिवार को इन्ही दोनो ने फजल अहमद को गोली मार दी थी जिससे उसकी मेडिकल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े गए दोनो बदमाशों के कब्जे से तमंचा कारतूस बाइक बरामद कर ली है। अभी पुलिस टीम दोनो से पूछताछ में जुटी है। फजल की हत्या ओर कौन कौन शामिल है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here