Home उत्तर प्रदेश मऊरानीपुर ओर गुरसराय में बदमाशों से पुलिस मुठभेड़, डकैती कांड और चोरियो...

मऊरानीपुर ओर गुरसराय में बदमाशों से पुलिस मुठभेड़, डकैती कांड और चोरियो की घटनाओं का खुलासा

29
0

झांसी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत मऊरानीपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों कीमत का चोरियो का माल और तमंचा कारतूस सहित बोलेरो गाड़ी बरामद कर ली। वही देर रात गुरसराय और स्वाट टीम ने गुरसराय के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। पुलिस ने इनके कब्जे से जैन परिवार के घर की गई डकैती कांड की घटना में लूटा गया लाखो की नकदी सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए है।बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी देहात ने जानकारी देते हुए बताया की मऊरानीपुर में बढ़ रही लगातार चोरियो की घटनाओं को गंभीरता से लेकर एसएसपी राजेश एस ने चोरियो की घटनाओं का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन पर देर रात मऊ रानीपुर थाना पुलिस अपने पुलिस बल के साथ ओवर ब्रिज के नीचे मधुवन रिसोर्ट के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक बोलेरों गाड़ी क्रमांक यूपी 85 ए जेड 0721 वहां से गुजरी जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो वोलरो सवार पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग कर घेराबंदी करते हुए बोलरों को रोक कर उसमे सवार तीनो लोगों को हिरासत में लेकर कढ़ाई से पूछताछ की तो तीनो ने मऊ रानीपुर क्षेत्र में हुई आधा दर्जन चोरियो की घटनाओं का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 16350 रुपया, एक मोबाइल, बुलेरो गाड़ी और तमंचा कारतूस बरामद कर लिए। पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने अपने नाम मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर अलीपुरा निवासी जसवेंद्र राजपूत, चरण सिंह और विश्वनाथ बताए। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। वही गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम खैरो में जैन परिवार के घर हुई असलाह के दम पर डकैती कांड के बदमाशों से स्वाट और गुरसराय थाना पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। वही दो बदमाशों को पुलिस टीमों ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा कारतूस सहित लूटी गई नकदी और जेवरात बरामद कर लिए है।जानकारी के मुताबिक एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम ओर गुरसराय थाना पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में लगी थी। तभी गुरसराय के जंगलों में पुलिस का बदमाशों से आमना सामना हो गया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाब में फायरिंग करते हुए घेराबंदी कर दो बदमाशों भूपेंद्र राजपूत निवासी टोला गरौठा, मुकेश राजपूत निवासी ग्राम डकोर जिला जालौन को गिरफ्तार कर लिया। वही दो बदमाश हमीरपुर राठ ओडेला निवासी मुलायम राजपूत और रवि बरार निवासी गरौथा पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से ग्राम खैराें में जैन परिवार के घर की गई डकैती कांड की घटना में लूटा गया माल और तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है। पुलिस बदमाशों की मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इनके कब्जे से जैन परिवार के घर से लूटा गया एक लाख बारह हजार 490 रुपए नकद, लाखों के जेवरात चार तमंचा कारतूस सहित दो बाइक बरामद कर ली। एसएसपी ने स्वाट टीम ओर गुरसराय पुलिस को पुरस्कार देने की घोषणा की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here