Home Uncategorized ग्वालियर के बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, आठ लाख कीमत के जेवरात...

ग्वालियर के बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, आठ लाख कीमत के जेवरात सहित बाइक, तमंचा कारतूस बरामद

26
0

झांसीझांसी। शातिर लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात स्वाट टीम ओर टहरौली थाना पुलिस की ग्वालियर के शातिर बदमाश से आमना सामना होने पर मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस पर तमंचे से गोली चलाकर भगाने वाले बदमाश के पैर में पुलिस के गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से आठ लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात घटना में प्रयुक्त बाइक तमंचा बरामद कर लिया। इधर मुठभेड़ की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक एसएसपी के निर्देशन पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर टहरौली थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त पर मामूर थे। तभी जरिए मुखबिर सूचना मिली कि दंपत्ति से लूटकांड करने वाले बदमाशों का फरार चल रहा था। मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर निवाड़ी अनिल वर्मा बाइक से कही भागने की फिराक में जंगल की ओर जा रहा है। इस सूचना पर स्वाट ओर टहरौली थाना पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक से आ रहे संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देख तमंचे से फायर कर भागने लगा। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग कर दी। इसमें बाइक सवार k दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अनिल वर्मा निवासी ग्वालियर बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से आठ लाख कीमत के सोने के जेवरात घटना में प्रयुक्त बाइक ओर तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है। आपको बता दे कि इसके दो साथी पूर्व में 26 जून मुठभेड़ में गिरफ्तार किए जा चुके है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here