Home उत्तर प्रदेश पांच माह से लापता अपहृत चिकित्सक का पांच माह बाद भी सुराग...

पांच माह से लापता अपहृत चिकित्सक का पांच माह बाद भी सुराग नहीं लगा सकी पुलिस

23
0

झांसी। पांच माह से घर से रहस्यमय ढंग से घर से लापता हुए चिकित्सक का सुराग लगाने में पांच माह बाद भी नाकाम पुलिस चिकित्सक का सुराग नहीं लगा पा रही। परेशान परिजन लगातार पुलिस अफसरों की चौखट पर माथा टेक रहे। पुलिस से न्याय न मिलता देख परिजनों ने न्यायालय के आदेश पर आशंका जाहिर कर कुछ लोगों के विरुद्ध चिकित्सक के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों का आरोप है, की उसके बाद भी पुलिस चिकित्सक का सुराग नहीं लगा रही। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास केके पुरी कालोनी निवासी अर्पणा दिवेदी ने मंगलवार को एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया की उनके पति एसपी दिवेदी जिला बांदा में सरकारी अस्पताल से जिला कुस्तरोग अधिकारी के पद से रिटायर हुए थे। इसके बाद से वह परिजनों के साथ ही रह रहे थे। उन्होंने बताया की 27 मई 2022 को उनके पति घर से बाजार दुग्ध लेने निकले थे इसके बाद लोट कर घर नही आए काफी तलाश करने के बाद कोई पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस थाना तथा अफसरों के यहां शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। उन्होंने बताया की पुलिस ने उनके पति की गुमशुदगी दर्ज कर ली लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। उन्होंने बताया की कुछ साक्ष्य और पूछताछ पर उन्हे पता चला की उनके पति का अपहरण हुआ था, इस पर उन्होंने पुलिस द्वारा कार्यवाही न होने पर न्यायालय के आदेश पर एक माह पूर्व थाना सीपरी बाजार में जिला बांदा निवासी गोपाल नारायण तिवारी और सत्यनारायण तिवारी अपने पांच छ लोगों के साथ उनका अपहरण कर ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 364,147 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की। उन्होंने शिकायती पत्र के माध्यम से अपने पति को सकुशल बरामद करने ओर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here