झांसी। एक सप्ताह भी नही बीता जब प्रदेश के मुख्यमंत्री ने झांसी में मंच से घोषणा की थी अवैध कब्जा नही होने दिया जाएगा और अवैध कब्जे वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी। लेकिन जनपद झांसी में लगातार शातिर हिस्ट्री शीतर जमकर अवैध कब्जा कर रहा है। नवाबाद पुलिस प्रशासन के पास सारे साक्ष्य वीडियो फुटेज होने के बाद भी उस पर कार्यवाही नही की जा रही। न्यायालय से लगातार गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी फर्जी दस्तावेजों के आधार अवैध कब्जा हो रहा। पुलिस लगातार हो रहे इस कब्जे को रोकने और न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट होने वाबजूद आरोपी को गिरफ्तार करने की बजाए उसकी अवभग्त में लगी रही।जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के सामने बने सेंटर प्लेस में एक नटवर लाल व्यक्ति जिसके खिलाफ देश के कई राज्यों में गंभीर अपराधी मामले दर्ज है। इसके बावजूद लगातार ताले तोड़कर अवैध कब्जे कर रहा है। एक सप्ताह पूर्व भी इसके द्वारा एक दुकान का ताला तोड़कर कब्जा किया। आज फिर यह नटवर लाल एक युवती की आड़ में दुकान का ताला तोड़कर खुद को प्रतिष्ठित व्यक्ति बताकर अवैध कब्जा कर रहा है। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस इस नटवर लाल के सामने पंगु बनी रही जबकि पुलिस को जानकारी है, की इस नटवर लाल के खिलाफ दर्जनों गिरफ्तारी वारंट न्यायालय से है ओर न्यायालय कई बार पुलिस अफसरों को पत्र लिख चुका है। इसके बाद भी नवाबाद पुलिस इस नटवर लाल के सामने पंगु बनकर इसकी अवभगत करती दिखाई पड़ी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






