झांसी। पूछ थाना पुलिस से जिला बदर अपराधी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधी के कब्जे से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। जानकारी के मुताबिक एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद झांसी की पूंछ थाना पुलिस ने क्षेत्र मेें गश्त करते हुए चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने कानपुर-झांसी सर्विस रोड से ग्राम फतेहपुर स्टेट जाने वाले मार्ग से एक जिला बदर युवक को पकड़ लिया है। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया। युवक को थाने लाया गया। जहां पूछतांछ में उन्होंने अपना नाम एचएस 48ए हरी सिंह निवासी फतेहपुर स्टेट बताया। पकड़े गये जिला बदर के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






