
झांसी। शोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोरने और फैमस होने के लिए कुछ लोग फूहड़ता, अश्लीलता और अपराध की हदें पार कर रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ झांसी पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। रविवार को शोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमे सीपरी बाजार निवासी एक युवक बाइक सवार प्रैंक बनाने के नाम पर आमजन पर स्प्रे कर उन्हे परेशान करता है। स्प्रे से लोगों की आंखो में जलन और तकलीफ होती है। साथ ही वह लोग हादसा दुर्घटना का शिकार भी हो जाते है।


वीडियो वायरल के बाद झांसी पुलिस ने एक्शन में आकर स्प्रे करने वाले बाइक सवार की तेजी से तलाश शुरू कर दी। जैसे ही बाइक सवार ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करते हुए पुलिस को काफी छकाया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आखिरकार उसे खंडेराव गेट से दबोच लिया। पुलिस उसे नवाबाद थाना ले जाकर पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







