Home उत्तर प्रदेश वीवीआईपी सुरक्षा में लगी पुलिस की गाड़ी हाईवे पर बने गड्ढे में...

वीवीआईपी सुरक्षा में लगी पुलिस की गाड़ी हाईवे पर बने गड्ढे में फसकर पलटी

25
0

झांसी। वीवीआईपी की सुरक्षा में लगी पुलिस की गाड़ी रक्सा शिवपुरी राजमार्ग पर गद्दे में फसने से पलट गई। जिससे उसमे सवार एक दरोगा, एक दीवान और एक सिपाही को चोट लग गई। तीनो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश जिला दतिया से ललितपुर की ओर जा रहे वीवीआईपी को पुलिस स्कॉट द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के साथ झांसी बॉर्डर पास कराया जा रहा था। जैसे झांसी पुलिस की गाड़ी क्रमांक यूपी 93 एजी 0641 ग्वालियर रोड से शिवपुरी हाईवे से होकर ललितपुर बॉर्डर की ओर जा रही थी तभी रक्सा के ग्राम डेली के पास हाईवे पर बने गड्ढे में पुलिस की गाड़ी का पहिया आ गया और गाड़ी पलट गई। जिससे पुलिस गाड़ी में सवार पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक बृजेश कुमार, दीवान फूलसिंह, सिपाही राहुल को चोट लग गई और वह घायल हो गए। सूचना मिलते ही रक्सा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिस कर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाते हुए वीवीआईपी की सुरक्षा में पुलिस फोर्स का व्यवस्था कराई। रक्सा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया की तीनो पुलिस कर्मियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई हल्की चोट है सभी स्वास्थ्य है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here