झांसी
। सरकार के द्वारा लगातार हो रहे विकास कार्यों में रोड़ा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के शासन लगातार निर्देश देता है। इसके बावजूद कुछ दबंगों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता। ऐसा ही एक मामला विगत कई दिनों से चल रहा है। जहां कई बार कुछ अराजक तत्वों द्वारा सरकारी निर्माण की तोड़फोड़ कर दी जाती है। आज भी कुछ यही हुआ। जिस पर सरकारी निर्माण कार्य कराने वाले ग्राम प्रधान ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रक्सा ग्राम पंचायत में सरकारी खजाने से सरकारी दुकानों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्राम प्रधान राजेंद्र राजपूत ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि निर्माण कार्य के दौरान पास में रहने वाली एक महिला ओर उसका परिवार आए दिन सरकारी दिवाल की तोड़फोड़ कर देते है। आज भी महिला ओर उसके परिवार के द्वारा अराजकता फैलाते हुए गाली गलौज कर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए सरकारी दुकानों की दिवाल गिरा दी साथ ही विपक्षी झूठे आरोप लगाकर हंगामा कर रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


