झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे दबंगों को रोकने पहुंची पुलिस के साथ दबंगों ने जमकर अभद्रता कर दी। साथ ही पुलिस से शिकायत करने वाले शिकायत कर्ता के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने तीन दबंगों को गिरफ्तार कर दो अलग अलग मुकदमे दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कमल सिंह कॉलोनी निवासी भूपेंद्र सिंह पिछले कई दिनों से शिकायत कर रहा था कि महावीरन नगरा निवासी देवेंद्र, प्रिंस ओर युवराज उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे ओर शिकायत करने पर धमकियां दे रहे है। पुलिस ने कई बार दोनों पक्ष को समाधान दिवस में बुलाकर हिदायत दी थी कि जब तक न्यायालय से कोई आदेश न हो दोनो पक्ष में से कोई भी निर्माण कार्य नहीं करेगा। इसके बावजूद भी आज दबंगों द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इस सूचना पर पहुंची पुलिस से दबंगों ने जमकर अभद्रता कर डाली साथ ही शिकायत कर्ता के साथ मारपीट की। पुलिस ने दबंग प्रिंस, युवराज, देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर भूपेंद्र सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही सीओ सदर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के साथ अभद्रता करने पर भी पुलिस की ओर से दबंगों के खिलाफ एक अन्य मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






