
झांसी। किशोर न्यायालय में तारीख पेशी पर आए बाल अपचारी से मुलाकात करने पहुंचे माता पिता ने न्यायालय परिसर में शराब के नशे में काटा हंगामा, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बाल अपचारी के माता पिता को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। वही महिला ओर पुरुष पुलिस से उन्हे अपने तीन और बच्चों को अकेले छोड़ कर आने की गुहार लगाते हुए छोड़ देने की मांग करते रहे।जानकारी के मुताबिक मैला ग्राउंड में रहने वाला इरशाद का नाबालिग पुत्र ललितपुर जेल में है। आज उसकी बीकेडी चौराहा स्थित किशोर न्यायालय बोर्ड में पेशी थी। जिसे पुलिस तारीख पेशी पर लाई थी। पुत्र के आने की सूचना पर उसकी मां और पिता भी किशोर न्याय बोर्ड पहुंच गए और शराब के नशे में पुत्र को छोड़ने के लिए हंगामा काटने लगे। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। इधर किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य रानी चौबे ने कोतवाली पुलिस को बाल अप्रचारी के माता पिता के खिलाफ न्यायालय परिसर में हंगामा करने तोड़फोड़ करने ओर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर मारपीट करने के आरोप में लिखित शिकायत की है। पुलिस दोनो को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



