झांसी। जनता की समस्याओं का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। इसी मंशा के साथ प्रदेश सरकार के निर्देशन में चलाए जा रहे संपूर्ण समाधान दिवस में आई हुई शिकायतों को अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को उसका समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीआईजी केशव चौधरी ने जमीनी विवाद की आने वाली शिकायतों पर निर्देश देते हुए कहा कि जमीनी विवाद की आने वाली शिकायतों का पुलिस राजस्व विभाग मिलकर टीम संयुक्त कार्यवाही करते हुए समय पर निस्तारण करे। शनिवार को सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीआईजी, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी पहुंचे। जहां उन्होंने आने वाले शिकायती पत्रों को गंभीरता से सुनकर संबंधित विभागों को समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीआईजी ने निर्देश देते हुए कहा कि सादर तहसील में आने वाली जमीनी विवाद की शिकायतों को गंभीरता से सुनकर पुलिस ओर राजस्व विभाग संयुक्त टीम बनाकर मौके पर पहुंच कर समय पर शिकायती पत्र का निस्तारण करे। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण समय पर शिकायतों का निस्तारण किया जाए। इस दौरान जनपद के सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






