झांसी
। पर्यावरण को बचाने के लिए लगातार सरकार द्वारा प्लास्टिक पॉलिटिक और आस्तिक डिस्पोजल सामग्री पर प्रतिबंध लगाकर इसके खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दे रही। सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए एक फैक्ट्री में पॉलीथिन बनने की शिकायत पर पहुंची पुलिस ओर नगर निगम की अतिक्रमण दस्ता टीम को तीन घंटे इंतजार करने के बाद फैक्ट्री का ताला खोला गया। ताला खिलते ही टीम ने जांच पड़ताल के दौरान 23 किलो पॉलीथिन बरामद कर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। जानकारी के मुताबिक नगर निगम की अतिक्रमण दस्ता टीम को सूचना मिली कि बड़ागांव गेट बाहर पलक गार्डन के पास पीतांबरा कॉलोनी में वासु बिरथरे के आवास में पॉलीथिन का जखीरा रखा है, साथ ही बगल में उनकी फैक्ट्री में पॉलीथिन बन रही है। इस सूचना पर अतिक्रमण विभाग की टीम वहां पहुंची। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद भी जब फैक्ट्री का ताला संचालकों द्वारा नहीं खोला गया तो पुलिस का अतिरिक्त फोर्स बुलाते हुए प्रशासनिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ताला खोला गया। जिस के अंदर से करीब 23 किलो पॉलीथिन बरामद हुई। टीम ने 25 हजार रुपए जुर्माना लगा दिया है। लेकिन यह बड़ी सोचनीय बात है कि टीम को आवास के अंदर पॉलीथिन का जखीरा होने की सूचना मिली थी और टीम आवास का ताला खुलवाने पर डटी थी। लेकिन सिर्फ फैक्ट्री का ही ताला खोला गया। टीम अपनी कार्यवाही कर चली गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


