Home उत्तर प्रदेश अपराध और अपराधी पर अंकुश लगाने को पुलिस ओर व्यापारियों ने किया...

अपराध और अपराधी पर अंकुश लगाने को पुलिस ओर व्यापारियों ने किया मंथन

24
0

झांसी। अपराध और अपराधी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने व्यापारियों के साथ किया मंथन। पुलिस लाइन में आयोजित समीक्षा में एसएसपी शिवहरि मीना ने व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। गुरुवार को को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीना द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से आज रिजर्व पुलिस लाइन झांसी में जनपद झांसी के समस्त व्यापार मंडल प्रतिनिधियों, व्यापारी बन्धुओं के साथ गोष्ठी कर जनपदीय पुलिस से आपसी सोहार्द व सामंजस्य बनाये रखने व पुलिस का अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध सहयोग करने के लिए आग्रह किया गया तथा बताया कि झांसी पुलिस आप लोगो की सहायतार्थ हेतु हर पल हर वक्त तत्पर है तथा साथ ही साथ व्यापारी वर्ग से अपनी अपनी दुकानो पर सीसीटीवी कैमरा लगाने व रात्रि सुरक्षा हेतु एक कमेटी गठित कर चौकीदार को नियुक्त करने की अपील की गई । गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी नवाबाद, थाना प्रभारी सीपरी बाजार, थाना प्रभारी सदर बाजार, थाना प्रभारी प्रेमनगर, थाना प्रभारी रक्सा एवं समस्त व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि/व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here